Lines on independence day in hindi || Poem By Rakashas

 Lines on independence day in hindi

 Independence Day 2022

Lines on independence day in hindi

15 august tiranga



अनेकता में एकता ही जिसकी शान है, मेरा भारत देश महान है,
1947 में आज़ाद हुआ,  26 जनवरी 1950 को जो लागू संविधान हुआ,
नहीं कोई ऊँचा , नहीं कोई नीचा, मानवता केवल धर्म हमारा,
क्या सिक्ख, क्या मुस्लिम, क्या हिन्दू
सबने अपने अपने हक़ से भारतभूमि को है सींचा,
अनेकता में एकता ही जिसकी शान है, मेरा भारत देश महान है।

1947 में आज़ाद हुआ, 26जनवरी 1950 को जो लागु संविधान हुआ,
जहाँ अब्दुल हमीद सीना तान कर लड़ते हैं,
जहाँ ज़मीन पर बैठ पढ़ने वाले संविधान,
लिख चले जाते हैं,सभ्यता जहाँ पहले आई है,
अनेकता में एकता ही जिसकी शान है, मेरा भारत देश महान है।


15 august background photo





जहाँ आज भी नमाज़, गुरुवाणी, आरती, चर्च की घंटिया एक ही मोहल्ले,
से सुनाई देती हैं, कोई शोर का साधन नहीं,
शांति, सद्भाव का संदेश ही जिनकी आवाज़ है,
किसान,जवान की महानता से गूँजता आकाश है।
अनेकता में एकता ही जिसकी शान है, मेरा भारत देश महान है।

ईद पर सेवइयाँ बंट गयीं, दिवाली पर चमचम,
लोहड़ी पर फुल्ले और गुड़ पट्टीयां, क्रिसमस पर केक और टॉफीयां, 
यहाँ आज भी निस्वार्थ सेवा भाव है, 
अनेकता में एकता ही जिसकी शान है, मेरा भारत देश महान है।

Rakashas

Rakashas

I started my journey 28 years back, when I visited the world, I was unaware about the beauty of nature and hidden secrets of life, than I meet my other half, magic happened when we quarrelled one day, that day I discovered writing as one of my skills. I am all time engineer, a youtuber and a lot more.

Post a Comment

Please motivate us. If you like it, do leave a comment below.

Previous Post Next Post